Home अपना शहर जिला परियोजना समन्वयक जेके ईड़पाचे ने संस्था प्रमुखों को दिए दिशा निर्देश

जिला परियोजना समन्वयक जेके ईड़पाचे ने संस्था प्रमुखों को दिए दिशा निर्देश

छिंदवाड़ा -15 जून 2025 से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं सब को शिक्षा का अधिकार हेतु आरंभ से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक एवं उत्तरदायित्व निभाने वाले हर अधिकारी कर्मचारी शैक्षणिक सुधार गतिविधियां में प्रयत्नशील है जिले के संवेदनशील कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने जब से शिक्षा विभाग में कसावट की शुरुआत की है तब से शैक्षणिक संस्थानों में आमूल परिवर्तन देखे जा रहे हैं और अधिकारियों एवं शैक्षणिक सिपाहियों में तत्परता । इसी तारतम्य में 2 जून को जिला परियोजना सामान्यक जेके ईड़पाचे हर्रई तहसील पहुंचे और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक स्रोत समन्वय के साथ संस्था प्रमुखों को शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत दिशा निर्देश दिए आज जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा की अध्यक्षता में विकासखंड हर्रई अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन सीएम राइस विद्यालय के सभा कक्ष में किया गया जिसमें कक्षा 5वी व 8वी के डी ग्रेड स्कूल पाठ्य पुस्तक वितरण सालभर नामांकन गणवेश हेतु प्रोफाइल अपडेशन साइकिल हेतु छात्राओं का सत्यापन शून्य शिक्षा की संस्था जर्जर भवन में साला संचालित न किए जाने गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्य किए जाने हेतु निर्देश देते हुए समस्त विभागीय योजनाओं का बिंदुवार शालावार समीक्षा की गई इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी अकादमिक संकेत जैन एपीसी भानु गुमास्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राजकुमार सूर्यवंशी एवं समस्त बीएससी सीएसी उपस्थित रहे