Home अपना शहर इ अटेंडेंस का विरोध एवं द्वितीय क्रमोन्नति एरियर्स एवं वेतन निर्धारण के...

इ अटेंडेंस का विरोध एवं द्वितीय क्रमोन्नति एरियर्स एवं वेतन निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

छिंदवाडा – राज्य शिक्षक संघ छिंदवाडा के नेतृत्व में आज संघ के प्रांतीय आव्हान पर ई अटेंडेंस में तकनीकी विसंगतियां, तथा अध्यापक-शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में स्थानीय स्तर पर भी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाध्यक्ष किरण शर्मा एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित ज्ञापन की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों के लिए हमारे शिक्षक एप्प के माध्यम से ई अटेंडेंस योजना प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश का समूचा शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार की मंशानुरूप लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्र में प्रमुख पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहा है। इस ईमानदारी और समर्पण का सुखद परिणाम यह रहा कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन उत्तम रहा है। परीक्षा परिणामों के बाद सार्वजनिक रूप से शासकीय शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा भी की गई है।
प्रदेश में केवल शिक्षक संवर्ग-की-ई अटेंडेंस योजना से हाजिरी लगने की योजना से समाज में ऐसा संदेश जा रहा है कि शिक्षक संवर्ग अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह होने के कारण उनकी ऐसी हाजिरी ली जा रही है। गुरु के लिए सम्मान ही सबसे बड़ा धन है। मात्र शिक्षकों के लिए सरकार का ऐसा कदम गुरु पद की गरिमा को क्षति पहुंचाता है व मन को आहत करता है।
इस अवसर पर म.प्र. शिक्षक संघ के संरक्षक श्री शशि तिवारी एवं जिला सचिव श्री प्रदीप सूर्यवंशी ने भी उपस्थित होकर समर्थन प्रदान किया।

अतः राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश का समूचा शिक्षक समाज आग्रह करता है कि ई अटेंडेंस योजना को प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारियों पर एक साथ लागू किया जाए।
इस अवसर पर अध्यापक शिक्षक संवर्ग में प्राथमिक शिक्षकों को 24 वर्षीय द्वितीय क्रमोन्नति एरियर्स एवं वेतन निर्धारण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमति किरण शर्मा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संरक्षक श्री शशि तिवारी एवं जिला सचिव प्रदीप सूर्यवंशी, माता बदन सिंह अरुण दत्त मिश्रा रंजीत सूर्यवंशी, दीपक साहू, मुकेश चतुर्वेदी, हेमराज पाल, एस.आर.डोंगरे गजानंद सूर्यवंशी, वीरेन्द्र शर्मा, संजय सूर्यवंशी, कुलदीप मोखलगाय, कैकयी साहू, राजकुमार नामदेव विनिता सोनारे सरिता परिहार शीतल सोनी, मिलिंद पाण्डे, नेपाल शाह, इरपाची, हर्बलता गावंडे, बबीता गुर्गे आर एन रोतिया बलदेव यादव पंजाबराव ठाक‌रे रामगोपाल सातनकर, राजू पवार मुकेश अवस्थी, एजाज खान, अरविन्द माहोरे, बीना भांवरकर पदमा वर्मा अर्चना बुनकर, रवि सूर्यवंशी, आर.डी. पवार संजय मर्सकोले राधेश्याम पवार, मुकेश सदाफल धर्मेंद्र भारत सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षा एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।