Home अपना शहर आज SMDC स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी संकुल प्राचार्य को दिया गया प्रशिक्षण

आज SMDC स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी संकुल प्राचार्य को दिया गया प्रशिक्षण

छिंदवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आज शाला विकास एवं प्रबंधन समिति किस तरह से कार्य करती है किस तरह से गठन होता है इनके क्या-क्या कर्तव्य और उन समिति सदस्यों के उत्तरदायित्व, वित्त प्रबंधन, समूह की भागीदारी, भवन निर्माण, मरम्मत, करना और शाला में पलकों की भागीदारी किस तरह सुनिश्चित करवा कर स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बेसिक जरूरत की चीज स्वच्छ वातावरण , पीने योग्य स्वच्छ जल ,एवं साफ सुथरा शौचालय, डेक्स बेंच के साथ-साथ शाला के जर्जर होते कमरे की मरम्मत आदि विषयों पर कब कैसे और कहां से फंड के माध्यम से कार्य करने हैं इस विषय पर समस्त संकुल प्राचार्य को ऑनलाइन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र वसूले द्वारा दिया गया l उत्त प्रशिक्षण प्राप्त संकुल प्राचार्य अपने अधीनस्थ आने वाली शालाओं के प्राचार्य प्रधान पाठक एवं एसएमडीसी प्रभारी के साथ प्रत्येक संस्था के 17 सदस्यों को प्रशिक्षित कर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन करेंगे और शिक्षकों पलकों एवं विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन का सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे l जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके l प्रशिक्षण की समाप्ति पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल द्वारा संकुल प्राचार्य को संबोधित कर या देश निर्देश दिए गए की शालाओं में बालकों की भागीदारी को बढ़ाया जाए साथ ही एक पेड़ मां के नाम इंस्पायर अवार्ड जैसे कार्यक्रमों में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करवाई जाए l