Home Uncategorized कलेक्टर श्री सिंह के भरोसे पर खरे उतरे सरकारी स्कूलों के शिक्षक...

कलेक्टर श्री सिंह के भरोसे पर खरे उतरे सरकारी स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी

छिंदवाड़ा जिले के सरकारी शिक्षकों की मेहनत लाई रंग जेईई एडवांस के लिए चयनित हुए जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे, छिंदवाड़ा जिले का बढ़ा मान

छिंदवाड़ा / सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता और यहां के विद्यार्थियों की क्षमता पर शुरुआत से ही पूरा भरोसा रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने गत वर्ष जुलाई माह से जिले में एक नवाचार शुरू किया था। जिसके तहत जिले के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रतिदिन जे. ई. ई. और नीट की तैयारी के लिए एक अतिरिक्त पीरियड लगाया गया। समय समय पर कार्यशालाएं आयोजित कर सरकारी स्कूलों के इन शिक्षकों को प्रेरित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से इंदौर के एक फेमस कोचिंग संस्थान एलेन की फैकल्टी के माध्यम से भी जिले में कार्यशाला आयोजित की गई और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का जेईई , नीट की तैयारी के संबंध में ओरिएंटेशन किया गया। इसके साथ ही इसी कोचिंग संस्थान के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इन परीक्षाओं के नोट्स और अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद पुनः कुछ सरकारी स्कूलों को स्टडी सेंटर बनाते हुए इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए एलेन की ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराई गई। लगातार टेस्ट पेपर सॉल्व करवाए गए और बच्चों को आ रही कठिनाइयां दूर की गईं। इस कार्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस.बघेल, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधूत काले और सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों और विषय शिक्षकों का पूर्ण समर्पण और सहयोग प्राप्त हुआ। परिणाम स्वरूप जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जे ई ई एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक रूप से 33 बच्चों के रिजल्ट प्राप्त हो चुके हैं, जिन्होंने जे ई ई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। इन बच्चों में जिले के आदिवासी विकासखंडों के स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हैं। वेब साइट स्लो होने के कारण शेष विद्यार्थियों का रिजल्ट देखना अभी बाकी है। परीक्षा परिणाम एकत्र किए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने किया मुंह मीठा और बधाई दी – जेईई एडवांस के लिए चयनित इन विद्यार्थियों से कलेक्टर श्री सिंह ने आज अपने मिनी सभाकक्ष में वन तो वन चर्चा की और उनके अनुभव जाने। साथ ही मुंह मीठा कर व पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला से सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर शिक्षकों और सफल हुए बच्चों के पालकों से भी फीडबैक और उनके अनुभव जाने। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग, अतिरिक्त कक्षाओं में संलग्न सभी विषय शिक्षकों और विद्यार्थियों की लगन व मेहनत की सराहना की और बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी की मेहनत के कारण ही जिले के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बिना किसी निजी कोचिंग के जेईई मेंस द्वितीय अवसर में सफलता प्राप्त कर प्रदेश में जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

   उन्होंने कहा कि आप पर जो मेरा भरोसा था, आज आप सभी उसमें खरे उतरे हैं। आपकी सफलता की खुशी आपसे ज्यादा मुझे हैं। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों की जेईई एडवांस की तैयारी कराने में भी ऑनलाइन कोचिंग और अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था कराने के लिए आश्वत किया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार ने कहा कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है। विद्यार्थी बिना समय गवांये जेईई एडवांस की तैयारी में तत्काल जुट जायें। डीएफओ श्री साहिल गर्ग ने भी जिला प्रशासन और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत को साराहा और इसे एक बड़ी उपलब्धि कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस.बघेल, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री पी.एल. मेश्राम एवं सहायक संचालक जनजातीय कार्यविभाग श्री उमेश सातनकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री असरफ अली, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिछुआ श्री लक्ष्मीकान्त मिश्रा सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके पालकों को शुभकामनाएं दी हैं और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव –
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा चयनीत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से जेईई, नीट की तैयारी के सबंध में की गई वन टू वन चर्चा में विद्यार्थियों ने अवगत कराया कि कलेक्टर महोदय के विशेष प्रयासों से हम ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्राप्त हुई। बच्चों ने कहा कि कक्षा 12वीं की नियमित कक्षाओं के साथ-साथ जेईई, नीट की तैयारी कराने में हमारे शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल एवं परीक्षा नोडल श्री अवधूत काले प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन के साथ – साथ परीक्षा की तैयारी के लिये मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये जाते रहे हैं। जिसके कारण आज हम जेईई की परीक्षा में सफल हुये हैं ।

  कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे शिक्षकों से भी चर्चा की गई। शिक्षकों ने कलेक्टर श्री  सिंह को अवगत कराया कि पहली बार हमारे विद्यालय से जेईई की परीक्षा में विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिसके लिये हम कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आभारी है।