छिंदवाड़ा -साल 2025 जिला छिंदवाड़ा के लिए सम्मान और पुरस्कारों का दौर है शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो, कृषि विभाग की बात हो,या फिर आम जनमानस का हो, लगातार प्रदेश के मुखिया द्वारा छिंदवाड़ा को उत्कृष्ट सम्मान प्राप्त हो रहा है और यह सब संभव हुआ है जिले के संवेदनशील कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन दूर दृष्टि वादी सोच एवं विकासपरक रवैया के चलते, अभी हाल ही में जल गंगा संवर्धन अभियान के सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए निगम आयुक्त सी पी राय एवं नगर पालिका निगम महापौर विक्रम अहके को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने की एक और उपलब्धि जुड़ गई है जी हां 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान में नगर निगम छिंदवाड़ा में हुए उत्कृष्ट कार्यों के लिए महापौर श्री विक्रम अहके और आयुक्त श्री सी. पी.राय को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा खंडवा में आयोजित अभियान के राज्य स्तरीय समापन समारोह में सम्मानित किया गया।