छिंदवाड़ा _ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य करने बाली सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अपनी अलग पहचान बना चुकी है।जिसने पोलियो मुक्त भारत के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है। हर्ष की बात है की छिंदवाड़ा में रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा के नए अध्यक्ष के रूप में रोटेरियन विनोद तिवारी को वर्ष 2025_26 के बनाए गए है । श्री तिवारी इसके पूर्व रोटरी क्लब में दो बार सचिव के पद पर एवम लंबे समय से पीआरओ की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके है ।आप राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद एवम पर्यावरण विद भी के रूप में सक्रिय योगदान दे रहे है । आप आज अपनी टीम के साथ एक जुलाई से अपने कार्यकाल का शुभारंभ करेगे ।वही क्लब सचिव के रूप में युवा साथी रोटे निलेश गुप्ता बनाए गए ।कोषाध्यक्ष के पद पर रोटे रूपल अग्रवाल कार्य करेगे।रोटरी क्लब के नई कार्यकारणी सभी रोटरी मेंबर्स के साथ सहयोग से वर्ष भर सामाजिक कार्यों मे शिक्षा,स्वास्थ ,स्वच्छता,ग्राम विकास पर्यावरण संरक्षण,पौधारोपण हैप्पी स्कूल , डाईलेसेस सेंटर संचालन ,वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर,मार्चुरी वाक्स संचालन,मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक,नेशन बिल्डर अवार्ड,रोटरी फेलोशिप, डिस्टिक लर्निंग सेमिनार,डिस्टिक सेमिनार सहित अनेकों सेवा भावी कार्य किए जावेगे।रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष रोटे विनोद तिवारी अपनी रोटरी टीम के साथ एक जुलाई को रक्तदान शिविर से सेवा भावी कार्यों की शुरुआत कर रहे है।