छिंदवाड़ा- आज म प्र राज्य कर्मचारी संघ ज़िला छिंदवाड़ा की बैठक ज़िला पेंशनर्स सदन छिंदवाड़ा में सम्पन्न हुई । जिसमें ज़िला सचिव रमेश शर्मा द्वारा बताया गया कि दिनाँक 9 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे शिक्षकों को ई अटेंडेंस के लिए बाध्य न किये जाने के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जावेगा । इसी तरह दिनाँक 24 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय सम्मेलन किये जाने का निर्णय लिया गया है । साथ ही शिक्षकों के नियम विरूद्ध किये गए स्थानांतरण, 24 वर्ष क्रमोन्नति वेतनमान व अन्य समस्याओं को लेकर सम्बंधित विभाग प्रमुख को ज्ञापन दिया जावेगा ।
आज की बैठक में श्री तुकाराम दुर्गे, डॉ एम के मौर्य, दिनेश डेहरिया, डॉ पंकज माहोरे, महेश सुलखिया, अरविंद भट्ट, शेखर पांडे, डी एस घाघरे, एस एल ब्रम्हे, किशोर साहू, किरण शर्मा, सुदेश शर्मा, संजय डेहरिया, माहौरे जी, माखनलाल यादव,, दीपक भारती, संजय मटकर, अरूण दत्त मिश्रा, पांडे जी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।