छिंदवाड़ा = छात्र छात्राएं जमीन में फट्टी बिछाकर पढ़ने को तैयार हैं परंतु शासन प्रशासन प्रवेश देने में नाकाम महाविद्यालय प्रवेश से वंचित छात्रों को लेकर एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन छात्र नेता अर्पित तिवारी ने बताया कि आज पी.एम एक्सीलेंस कॉलेज में सैकड़ों छात्रों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है वजह है सीटों की कमी। सरकार को एक अनुपात तय करना चाहिए ताकि छात्र एवं छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित न रहे । अच्छे नंबरों से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने के बावजूद छात्र छात्राओं को मेरिट सूची से बाहर करने का सीधा अर्थ यह है कि महाविद्यालय में सीटों की भारी कमी है। छात्रों ने बताया कि वह जमीन में फट्टी बिछाकर पढ़ लेगे उन्हें बस महाविद्यालय में एडमिशन चाहिए। मेरिट सूची जिस प्रकार से तैयार हो रही है उसमें सीटों की साफ नजर आ रही है। प्रतिवर्ष हजारों छात्र सीटों की कमी होने की वजह से शिक्षा से वंचित हो जाते है। परंतु इस और किसी का भी ध्यान नहीं है। शिक्षा के अधिकार का हनन 12 वी कक्षा के बाद महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रा-छात्राओं के साथ हो है । छात्र संगठन ने ज्ञापन देकर शासन प्रशासन को चेतावनी देने के बाद सीटों कि संख्या में वृद्धि को लेकर महाविद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग को आवेदन प्रेषित किया है । आज इस ज्ञापन में मुख्य रूप से एन.एस.यू.आई. प्रदेश महासचिव अपेक्षा सूर्यवंशी, एन.एस.यू.आई. छात्र नेता अर्पित तिवारी, छात्र नेता अरूण उईके के साथ समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।