Home अपना शहर पिछड़े वर्ग समुदाय की विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा...

पिछड़े वर्ग समुदाय की विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

छिन्दवाड़ा:- ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने बताया कि ओबीसी महासभा एक गैर राजनीतिक संगठन हैं। जो देश की 50 प्रतिशत जनसंख्या में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी वर्ग को संवैधानिक रूप से हक एवं अधिकारों के लिये संघर्षरत है ओबीसी जिसकी जनसंख्या के आंकडे़ बिट्रिश शासनकाल में सन् 1931 में प्रकाशित किये गये है किन्तु आजाद भारत के इतिहास में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘ आजादी के महोत्सव ’’ के बाद भी संवैधानिक रूप से जनसंख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व ना मिलने से आर्थिक ,सामाजिक और शैक्षणिक रूप से वंचित पिछडे़ वर्ग के नौजवान ,युवक ,युवती ,प्रभुत्वजनों व नारीशक्ति के संघर्ष और आंदोलन से मजबूर होकर सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा तो कर दी गयी किन्तु इसके विपरीत मध्यप्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत का लाभ नहीं दे रही है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संवैधानिक आरक्षण लागू करने की कोई रोक नहीं है। ओबीसी महासभा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री एवं ओबीसी आयोग के अध्यक्ष को निम्न बिंदुआंे का ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि – केन्द्र सरकार के द्वारा 2025 में भारत में जनगणना करने की घोषणा की है जिसमें जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराई जाए, ओबीसी वर्ग के लिये मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जावे, प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में 13 प्रतिशत होल्ड ओबीसी आरक्षण को हटाकर ओबीसी अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्ति किये जाने को लेकर 3 सूत्रीयस मांगे को ज्ञापन आज दिनांक 10.07.2025 को रैली के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय छिन्दवाड़ा में पहंुचकर कलेक्टर महोदय के माध्यम से सौंपा । इस अवसर पर ओबीसी महासभा एवं जयभीम सेना संगठन लोधी विपिन वर्मा ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष ,शिवम् पहाडे़ जिलाध्यक्ष ,जयभीम सेना ,एड.पवन वर्मा, गणपत यदुवंशी ,दीपक वर्मा ,नंदकिशोर बेलवंशी ,कंुजबिहारी पाठकर ,राजकुमार खडसे,अनुज वानखेडे़ , राधेश्याम सोलंकी ,रामनाथ सोलंकी ,नीरज घोरसे ,अंकिता सूर्यवंशी ,पूजा देशमुख ,तनु पटेल , अंकुश साहू ,दिनेश इवनाती ,पप्पू मण्डराह , पंचम अमरोदे ,किशोर वंशकार , बबलू कनोजिया, मेहताब डोले , अजय करोलिया ,सुजीत पहाडे़ , विकास सातनकर , महेन्द्र खातरकर ,सुरेश डोंगरे,चिन्टू अहरवार , किशोर पवार ,धनराज पाटसकर एवं चयनित अभ्यर्थियों सहित ओ.बी.सी.महासभा एवं जयभीम सेना व अन्य सामाजिक संगठन के साथी उपस्थित रहे ।