Home अपना शहर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र.जिला शाखा छिन्दवाड़ा की बैठक संपन्न

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र.जिला शाखा छिन्दवाड़ा की बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा:- वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र.जिला शाखा छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष मीर जाहिद अली ने बताया कि आज दिनांक 13 जुलाई 2025 की बैठक की अध्यक्षता पंडित राम शर्मा वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा के संरक्षक एवं वार्ड नंबर 05 के पार्षद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। दिनांक 15 जून 2025 को सिवनी में संगठन की संभागीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें छिन्दवाड़ा के प्रस्ताव पर कृपाल सिंह सेंगर को प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार दुबे ने जानकारी दिये की उन्होने धारा 49 (6) को समाप्त करने एवं छटवें वेतनमान का 32 माह का एवं सातवें वेतनमान का 27 माह का मंहगाई भत्ते का एरियर्स प्राप्त करने हेतु उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका लगाई गयी है संगठन द्वारा पेंशनरों के हित में सतत प्रयास जारी है दिनांक 12 एवं 13 मई 2025 को सम्पन्न हुये आॅल इंडिया स्टेट गर्वेमेंट गाजियाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्णयानुसार दिनांक 15 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री को पेंशनर्स की लंबित मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया जाने के निर्णय के अनुसार जिला छिन्दवाड़ा में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। कलेक्टर परिसर में सभी पेंशनर समय पर एकत्रित होवें । बैठक के अंत में दिनांक 25/06/2025 को वरिष्ठ पेंशनर्स साहेबलाल पवार के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर सभी ने श्रद्धांजलि दिये । आज की बैठक में प्रीतम सिंह कछवाहे ,सगीर अहमद ,शहदलाल धुर्वे ,हंसराम अहिरवार ,बी.एम.विश्वकर्मा ,अब्बास खान ,रमेश बुनकर ,ओमप्रकाश ,राजेन्द्र सिंह परमार ,के.के.डेहरिया ,बी.एल.सदाफल ,टी.एम.हरले ,एफाज हुसैन ,शेख जब्बार मंसूरी ,एम.पी.कुरैशी ,मो.इसराइल ,टी.सी.मेहरोलिया ,सैयद अशरद अली ,राध्ेाश्याम वर्मा ,व्ही.एन.खान ,शेख मजीद सिंगोड़ी ,मुबारक अली ,टी.सी.तुरकर ,सुरेश कुमार भावे ,अशोक भोयर आदि पेंशनर्स भारी संख्या में उपस्थित रहे।