छिंदवाड़ा गुरु पूर्णिमा एवं श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री श्री राकेशानंद जी महाराज पूज्य देवी सौम्या जी के पावन सानिध्य में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा एवं महारुद्राभिषेक महोत्सव में तृतीय दिवस धूमधाम से भगवान भोलेनाथ की बारात निकल गई जिसमें सुंदर झांकी द्वारा चित्रण किया गया भगवान भोलेनाथ मैया पार्वती के विवाह में श्रोता भी जमकर झूमे कथा में महाराज श्री ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के साथ भूतों की टोली भी आई भोलेनाथ का सिंगर भस्मी सर्प की माला एवं नरमुंड से किया गया महाराज श्री ने कथा के अति रोचक प्रसंग से सब का मन मोह लिया संगठन प्रमुख हर्षा बानोदे जी ने बताया कि सभी महिलाएं आसमानी कलर के वस्त्र धारण कर आयोजन की शोभा और बढ़ा रही है अलग-अलग दिन अलग-अलग वस्त्र धारण करने का निर्णय समिति ने दिया है और प्रतिदिन अलग-अलग कलर के वस्त्र पहनकर सभी भक्त कथा में आ रहे हैं प्रथम दिन नगर में दिव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें नगर की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर यात्रा की शोभा बढ़ाई यह यात्रा डबल शिव मंदिर रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची जिसमें विशेष रूप से जन सेवा हिताय संगठन की पूरी टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया नगर के सभी देवी देवताओं का आवाहन पूजन कर सभी का बंधन अभिनंदन कर कलश यात्रा पंडाल तक पहुंची जहां वीर शनि पिपलेश्वर धाम हनुमंत लाल जी महाराज के साथ भगवान शनि भोलेनाथ भी विराजमान है गीत संगीत नृत्य और सुंदर सजावट में सभी भक्तजनों का मन मोह लिया
कथा के प्रथम दिन महाराज श्री ने कथा के महत्व को समझाया सच्चिदानंद की व्याख्या महाराज जी ने बड़े सुंदर ढंग से की उन्होंने बताया इस संसार में सत्य की वंदना जिसने कर लिया मानो उसने संसार के सभी देवों की वंदना कर लिया सत्य क्या है? महाराज जी ने बताया कि जो पहले था अभी है और हमेशा रहेगा वह सत्य है मकान दुकान पत्नी बच्चे यहां तक की यह शरीर पहले नहीं था और बाद में नहीं रहेगा सत्य केवल और केवल परमात्मा है इसलिए हमें परमात्मा को नहीं बोलना चाहिए नारद भक्ति संवाद भी महाराज जी ने बड़े ही रोचक ढंग से श्रवण कराया। तब पश्चात महाराज जी ने महाभारत की कथा श्रवण कराई जहां सो कैरव होने के बाद भी पांच पांडव का कुछ बिगाड़ नहीं पाए क्योंकि उनके साथ स्वयं भगवान श्री कृष्णा थे कथा में महाराज जी ने आगे कहा कि महाभारत के युद्ध में आधे मारे दुर्योधन के मित्र अश्वत्थामा ने पांडव पुत्रों का सर काट कर लाया उत्तर के गर्भ में पाल रहे राजा परीक्षित पर ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया भगवान ने ब्रह्मास्त्र का पान किया है आगे कथा में महाराज श्री बता रहे हैं कि 52 दिन बाणो की सैया पर सोए भीष्म पितामह जी महाराज से भेंट करने भगवान श्री कृष्णा अर्जुन भीम नकुल सहदेव युधिष्ठिर कुंती एवं पांचाली के साथ पहुंचे बड़े रोचक तथ्य से महाराज श्री नया कथा श्रवण कराई कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी ने बताया कि कथा का विश्राम 17 जुलाई को विशाल भंडारा एवं गुरु दीक्षा के साथ संपन्न होगा

यह आयोजन जनसेवा हिताय संगठन प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे निशा यादव सुनीता शर्मा रूपा प्रधान दीक्षा बिसेन लक्ष्मी निमजे गुरुशरण कौर अरुणा पवार माधुरी तोमर लक्ष्मी यदुवंशी सुषमा मलाया निशा यादव प्रीति मिश्रा स्वाति मिश्रा अर्चना सूर्यवंशी अखिल सूर्यवंशी डॉ रामकुमार आमगोरिया कमलेश वर्मा गणेश वर्मा जी एवं समस्त नगर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है श्रावण मास के पावन अवसर पर यह आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि नगर में भोलेनाथ की कृपा बनी रहे नगर वासियों पर कभी कोई विपदा ना आए जनमानस के कल्याण के लिए यह आयोजन सभी की सुख शांति के लिए किया जा रहा है यह संगठन आए दिनों ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहते हैं साथ ही गरीबों को अन्य वस्त्र देना स्कूली बच्चों को किताब की व्यवस्था मरीज को दवाई की व्यवस्था करने का कार्य भी जनसेवा हिताय संगठन द्वारा किया जाता है यह संगठन हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर है
कथा के प्रथम दिन गुरु पूजन का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी में गुरु पूजन किया महाराज जी ने भी व्यासपीठ से गुरु की महिमा का बखान किया महाराज जी ने कहा कि माता-पिता एवं गुरु की आज्ञा हमेशा माननी चाहिए क्योंकि माता-पिता एवं गुरु ही ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों का हमेशा भला ही चाहते हैं
कथा में आज भगवान श्री कृष्ण का प्रादुर्भाव (जन्म) होगा
पीले वस्त्र पहनकर सभी भक्त कथा में पधारेंगे जहां नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूंज से सरा पंडाल भक्ति में माहौल में होगा लड्डू बांटे जाएंगे चॉकलेट का प्रसाद होगा और भगवान को पालना झुलाया जाएगा कथा में आसपास से शहर के सैकड़ो की संख्या भक्ति पहुंच रहे हैं एवं कथा का आनंद ले रहे हैं समिति ने सभी भक्तों की अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है ।