Home अपना शहर कलेक्टर के हस्ते शा.प्रा.शा.पौनारी (मोहखेड़) के छात्रों को उपहार वितरित किये गये

कलेक्टर के हस्ते शा.प्रा.शा.पौनारी (मोहखेड़) के छात्रों को उपहार वितरित किये गये


जिले के मोटिवेशनल कलेक्टर शीलेंद्र सिंह न सिर्फ नए नवाचार के लिए जाने जाते हैं बल्कि सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक उत्थान में अपना सर्वस्व प्रदान करते हैं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का शिक्षा में नवाचार का ही परिणाम है की हायर एजुकेशन प्राप्त छात्र-छात्राओ ने नीट जेईई सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है, अब प्राथमिक स्तर पर बुनियाद को मजबूत करने के लिए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह कृत संकल्पित है बिछुआ ब्लॉक के हुए थोयेपानी स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता में कमियां पाए जाने पर ना सिर्फ शिक्षक बल्कि शिक्षा विभाग के तमाम आला अधिकारियों को फटकार लगाई गई, वहीं दूसरी ओर मोहखेड़ ब्लॉक के पोनारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षा के सरव्यापीकरण को देखते हुए कलेक्टर ने प्रशंसा की है । पोनारी प्राथमिक शाला के उपहार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर की नजर उस छात्रा पर पड़ी जो कक्षा 5 में अध्ययनरत शिवानी बट्टी है, जिसका कुछ समय पूर्व एक्सीडेंट हुआ था, चलने में असमर्थ थी, उठ नहीं पा रही थी कलेक्टर ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मंच से उतरकर छात्रा के पास पहुंचे और उपहार प्रदान किया जिसकी समस्त स्टाफ ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं के मन में ससम्मान प्रशंसित भाव नजर आए

छिंदवाड़ा – पौनारी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विगत 2004-05 से उपहार योजना अनवरत जारी कलेक्टर ने मोहखेड़ के शा. प्रा.शाला पौनारी में किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की शिक्षक विद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदाय करें आपका विद्यालय आपका आईना है | प्राथमिक शाला पौनारी जैसे छोटे से ग्राम में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे शानदार प्रयासों से पौनारी को एक अलग ही पहचान मिली है | पौनारी ग्राम के ग्रामवासी भी विद्यालय के साथ कुछ ऐसे विशेष कार्य करें जिससे कि पौनारी ग्राम को जिला नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान मिले। इस विद्यालय के छात्र खूब पढ़े और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज के लिए बेहतर कार्य करते हुए पौनारी ग्राम का नाम रोशन करें। उक्त उद्गार कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा मोहखेड़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पौनारी में विगत दिवस छात्रों के उपहार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। ज्ञातव्य हो कि मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पौनारी में विगत 2004-05 से उपहार योजना अंतर्गत निरंतर विद्यालय के प्रधान पाठक आशुतोष तिवारी एवं साथी शिक्षक गोपाल बरकोरिया के विशेष प्रयासों के चलते छात्रों के लिए उपहार जुटाए जा रहे हैं। इस अवसर पर वि.खं.शिक्षा अधिकारी डब्ल्यू.आर.खापरे एवं वि.खं. स्त्रोत समन्वयक संगीत जैन द्वारा पौनारी विद्यालय सहित मोहखेड़ विकासखंड की शिक्षा संबंधी जानकारी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरविंद भट्ट द्वारा किया गया।


कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के हस्ते विद्यालय के छात्र,छात्राओं को विभिन्न उपहारदाताओं के सहयोग से प्राप्त स्कूल बैग,कॉपियों के सेट, कंपास बॉक्स,वॉटर बॉटल,टिफिन,आई कार्ड,टाई,शिक्षण सामग्री, लोअर,स्कूल के नाम लिखी हुई टीशर्ट,जूते मोजे, सीलिंग फैन एवं दो बड़े ट्रंक आदि वितरित किए गए | साथ ही विद्यालय के शिक्षक आशुतोष तिवारी एवं गोपाल बरकोरिया सहित उपहारदाता संजय मोहोड़,रविन्द्र वाडेकर,मुकेश शुक्ला,सुश्री वैष्णवी श्रीवास्तव आदि का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच भूरुप्रसाद इवनाती, संकुल प्राचार्य लिंगा सुनील नासेरी,प्रभारी प्राचार्य बीसापुरकला भगवान सिंह उइके,प्रभारी प्राचार्य शिकारपुर माधवी इंगोले,उच्च माध्यमिक शिक्षक धीरेंद्र दुबे, जनशिक्षक श्रीमती पुष्पा कराड़े,संतोष डोंगरे,रामभगत चौरिया एवं जयसिंह चौरिया, संजू चौरे,श्रीमती श्वेता तिवारी, श्री रघुवीर रघुवंशी, कन्हैया शर्मा,संजय श्रीवास्तव, संदीप बारस्कर,सुश्री रंगोली देहुलिया एवं पालक तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रधान पाठक आशुतोष तिवारी द्वारा कलेक्टर महोदय एवं सभी उपहारदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।विद्यालय में प्रतिदिन छात्रों को छ:मिनट का ध्यान भी नियमित रूप से कराया जाता है तथा समय समय पर सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक त्यौहारों का आयोजन कर उनके महत्व और त्यौहार से प्राप्त होने वाली शिक्षा की जानकारी प्रदाय की जाती है।