छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित किसान माह के उपलक्ष्य में बैंक के जनरल मैनेजर श्री अनूप सक्सेना के अमरवाड़ा प्रवास के दौरान किसान संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे किसानो को बैंक एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए किसानो से विस्तृत चर्चा की गई । छिंदवाड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनिल कुमार चत्तर द्वारा अमरवाड़ा के किसानो को साख सूचना के विषय में बताया गया । कार्यक्रम में किसान महा संघ के अध्यक्ष श्री राजेश साहू सलीम ख़ान नीरज नेमा एवं अन्य किसानो ने अपनी समस्या रखते हुए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन बैंक पैनल के अधिवक्ता श्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा की गई । कार्यक्रम में किसानो को विभिन्न योजना के २५ लाख के स्वीकारती पत्र प्रदान किए गए । सुरक्षा बीमा के लाभार्थी को सांकेतिक चेक प्रदान किए गए एवं अच्छे साख वाले कृषकों को सम्मानित किया गया । अंत में शाखा प्रबंधक श्री के के साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में किसानो के अतिरिक्त बैंक सखी एवं बीसी उपस्थित रहे ।