Home अपना शहर तामिया के दूरस्थ ग्राम कुर्सीढाना में आयोजित हुई मध्यप्रदेश की पहली “NIPUN...

तामिया के दूरस्थ ग्राम कुर्सीढाना में आयोजित हुई मध्यप्रदेश की पहली “NIPUN ग्राम सभा”

तामिया विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कुर्सीढाना में मध्यप्रदेश की पहली NIPUN ग्राम सभा का आयोजन किया गया।यह आयोजन NIPUN भारत मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षा में संख्यात्मकता एवं साक्षरता को जनआंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला परियोजना जे. के.इडपाचे के मार्गदर्शन में निपुण ग्राम सभा का संकल्पनात्मक नेतृत्व निपुण प्रोफेशनल सुश्री हर्षिता शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर बीआरसीसी किशोर पांडेय एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान को प्राथमिक रूप में स्थापित करना है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा एफ एल एन की प्रस्तुतियाँ, कार्यपुस्तिकाएँ ,एवं टीएलएम किट का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर अभिभावकों और समुदाय के लोगों ने मिशन की प्रभावशीलता को महसूस किया।
निपुण ग्राम सभा में संकुल प्राचार्य श्रीमती ज्योति उईके, बीएसी श्रीमती क्षमा ठाकुर,राजेश गिरडकर,महेंद्र तिवारी उपयंत्री श्रीबोबडे,जन शिक्षक ए भलावी,श्री नर्रे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभा में सरपंच राजेंद्र ठाकुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्राम सभा अब तक की सबसे अनोखी और रोचक सभा रही है। इसमें बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की जीवंत भागीदारी देखने को मिली। जिला परियोजना समन्वयक श्री इडपाचे ने कहा कि यह ग्राम सभा शिक्षा को लेकर ग्रामीणों में नई जागरूकता और संकल्प का संचार करेगी। अभिभावकों ने भी मिशन के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
इस आयोजन ने तामिया जैसे चुनौतिपूर्ण आदिवासी क्षेत्र में एफ एल एन को सामाजिक चर्चा का विषय बना दिया है और अभिभावकों की भागीदारी को संस्थागत रूप देने की दिशा में एक प्रभावशाली शुरुआत की है।
निपुण सभा में ग्राम सरपंच,पंचगण,स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकगण,प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।