छिंदवाड़ा – मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, जिला इकाई छिन्दवाड़ा द्वारा आज शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया ।
संघ के प्रांतीय सह संगठन मंत्री नंदकुमार शुक्ला जिला संरक्षक शशि कुमार तिवारी संभागीय अध्यक्ष तोरनलाल परतेती जिला अध्यक्ष संजय नागदवने एवं जिला सचिव प्रदीप सूर्यवंशी ने बताया कि नवीन शिक्षक संवर्ग के विभिन्न कारणों से क्रमोन्नति से छूट गए शिक्षकों को 24 वर्ष की सेवा वर्ष 2022 में पूर्ण करने के बाद भी आज दिनांक तक द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश प्रसारित नहीं किये गये हैं, इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है । अतः 24 वर्ष की द्वितीय क्रमोन्नति से छूट गए नवीन शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी किया जावे । इसी प्रकार पुराने शिक्षक संवर्ग में जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 30 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनके तृतीय
क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी कराये जावे ।
उक्त मांगों पर चर्चा करते हुए सहायक संचालक महोदय द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया ।