Home अपना शहर जनशिक्षक की सक्रियता से अस्वस्थ बच्चों का हुआ उपचार

जनशिक्षक की सक्रियता से अस्वस्थ बच्चों का हुआ उपचार


जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ के जनशिक्षा केंद्र कामठी अंतर्गत प्राथमिक शाला जरौंद में जनशिक्षक अनिल मस्तकार द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि विगत तीन चार दिनों से विद्यालय में छात्र उपस्थिति निरंतर अत्यधिक कम पाई जा रही है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान पाठक संभाजी उईके एवं प्राथमिक शिक्षक संदीप घोरसे से जनशिक्षक ने बच्चों की लगातार कम उपस्थिति का कारण पूछा गया तब ज्ञात हुआ कि अधिकांश छात्रों का स्वास्थ्य खराब है | इसकी पुष्टि हेतु कुछ पालकों से दूरभाष पर चर्चा कर जन शिक्षक को छात्रों के स्वास्थ खराब होने संबंधी वस्तुस्थिति प्राप्त हुई। सहृदय जनशिक्षक ने तत्काल अपने संकुल प्राचार्य संतु कुरमेती के माध्यम से मंडल अध्यक्ष लाल सिंह बट्टी को अवगत कराया ,श्री बट्टी के द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। स्वास्थ विभाग से प्रियांशी सोनकर सी एच ओ एवं एस.के. सिंगारे,सेक्टर सुपरवाइजर की टीम ने तत्काल प्राथमिक शाला जरौंद में उपस्थित होकर विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में उपस्थित छात्रों सहित पालकों के सहयोग से अनुपस्थित छात्रों को भी विद्यालय बुलाकर विद्यालय के 21 एवं आंगनवाड़ी के 14 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान छात्रों को सर्दी,खांसी एवं वायरल फीवर के लक्षण पाए गए जिसका उपचार किया गया। साथ ही पी एच ई की टीम द्वारा दिनांक 07 अगस्त को ग्राम में पहुंचकर पानी का भी परीक्षण करने की जानकारी प्राप्त हुई।जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसी संगीत जैन, बीएसी अरविन्द भट्ट,मनोज कोलारे एवं ग्रामीण जनों ने जन शिक्षक अनिल मस्तकार एवं स्कूल प्राचार्य कुरमेती जी की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।